Tuesday, July 29, 2014

उस दिन...

उस दिन,
उस गरीब को जब कैंसर हुआ,
पता था उसे,
बस पता भर था,
वो ला-इलाज नहीं,
पर वो तो टि बी होने पर भी
मर जाता।
उस दिन,
उसे जब पहली बार,
प्रेम किया था,
खुब रोई थी मैं।
उस दिन,
जब मैंने बालों मे कंघी की थी,
पहली और 'शायद' आखरी बार,
पता है मझे,
वो यक़ीनन आखिरी था,
पर फिर ये  'शायद' क्यों ?
उस दिन,
उसे जब पहली बार,
प्रेम किया था,
खुब रोई थी मैं।

0 comments: